NEWSPR DESK -पटना -होलिका दहन बुराई पर अच्छाई, दुष्टता पर धर्म की जीत का प्रतीक है । यह एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है कि बुराई चाहे कितनी भी शक्तिशाली क्यों न लगे, अंततः उसे अच्छाई और धार्मिकता की ताकतों द्वारा परास्त किया जाएगा।
होलिका दहन के अवसर पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएं दी।सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा की यह पर्व आप सभी के जीवन से नकारात्मकता,क्रूरता को दूर करे और सकारात्मकता और जीवन की बेहतर समझ लाए। होलिका दहन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।