NEWSPR DESK पटना – मौसम का मिजाज बदला हुआ है।इस बार होली पर भी बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बारिश अभी राहत देने के साथ साथ 12 जिलों में मौसम खराब रहेगा।आज से लेकर होली तक बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो शनिवार की रात पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में देखने को मिला है इसके कारण 24 और 25 मार्च को बिहार के उत्तर-मध्य और उत्तर पूर्व भागों में बारिश की संभावना है। इसी के साथ 24 और 25 मार्च को पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
बता दे सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही 25 मार्च को भी सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भी बारिश होने की संभावना है।