हो जाएं सावधान!अगर धोखे से भी कर दी ये गलती तो बैंक से उड़ जायेगें सारे पैसे

Patna Desk

NEWSPR DESK-सोशल मीडिया के जमाने में क्राइम का भी ट्रेंड बदला है. पहले चोरी या डकैती लोगों के घरों में घुस कर होती थी. लेकिन अब फोन पर ही ये सब चीजें हो रही है।लेकिन अब लोगों के बैंक खाते से भी चोरी हो जा रही है. इसको साइबर फ्रॉड कहते हैं. अलग-अलग चीजों का लालच देकर फ्रॉड, लोगों के बैंक अकाउंट तक में सेंध लगा देते हैं.

पटना साइबर सेल के डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी बताते हैं कि इन दिनों साइबर अपराधी ऑनलाइन ट्रेडिंग, सीबीआई या पुलिस की धमकी, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर, क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर, बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर, केवाईसी करने, ऑनलाइन होटल का रिव्यू लिखने, सामान बेचने, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर टास्क के नाम पर कमीशन देने का लालच देकर, बिजली बिल जमा करने के नाम पर फ्रॉड की कोशिश करते हैं. इस तरह की कॉल आए तो सावधान हो जाएं. वह साइबर फ्रॉड भी हो सकता है. अगर आपको लगे कि आपके साथ फ्रॉड हो गया है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें.

Share This Article