मिठाई दुकानदार की बेटी सानिया बनी सेकेंड टॉपर, खुशी से बोले पिता- बेटी पर गर्व है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। जिसमं नवादा रजौली बाजार में मिठाई की दुकान चलाने वाले उदय प्रसाद की पुत्री सानिया कुमारी ने दूसरा स्थान पाया है। वह पूरे सुबे में सैकेंड टॉपर बनी है।सानिया ने 486 अंक लाकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

वहीं रिजल्ट आते ही परिवार समेत मुहल्ले में खुशी की लहर है। उनके माता पिता ने रिजल्ट आने के बाद ही बेटी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। इसके साथ ही पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसे लेकर उनको अपनी बेटी पर गर्व है। बेटी आगे जो करना चाहती वह पूरे मन से करे। परिवार हमेशा उसकी सपोर्ट में खड़ा रहेगा। इसके साथ ही कहा कि वह सभी उतीर्ण बच्चे की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। बता दें कि सानिया रजौली के प्रोजेक्ट हाई स्कूल की छात्रा है। जिसे परीक्षा में 486 नंबर मिले हैं।

Share This Article