मोतिहारी में बड़ा हादसा टला: पेट्रोल पंप पर खड़ी कार में अचानक लगी आग, अंदर बैठे थे 2 छोटे बच्चे, फिर धू धू कर जलने लगी गाड़ी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के चकिया में अचानक पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार में आग लग गई। जिसके बाद धू धू कर गाड़ी जलने लगी। अचानक कार में आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक कार में 2 बच्चे बैठे थे जिन्हें आनन फानन में कार से सुरक्षित निकाला गया। कार मालिक के मुताबिक चालक ने गाड़ी पंप के पास खड़ी की, जिसके बाद दो बच्चों को गाड़ी में ही छोड़कर वह सामान खरीदने दुकान गए। जिस दौरान यह हादसा हो गया।

वहीं पम्प के पास कार खड़ी होने से लोग खतरा ज्यादा महसूस करने लगे। जिस कारण अनहोनी की खतरा भांप सड़क के किनारे दुकान की शटरे बंद हो गयी। इसी दौरान कुछ साहसी स्टाफ ने साहस   दिखाकर कार को धक्का देकर पंप से कुछ दूर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की वाहन ने आग पर पुरी तरह से काबू पाया तो स्थिति सामान्य हो गयी।

कार मालिक थाना क्षेत्र के गांव तरनिया निवासी रमेश पंडित ने बताया कि मोतिहारी से लौटने के बाद पंप के पास चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी। जिसके बाद कार में सवार दो बच्चे को छोड़ कर दैनिक उपयोग की सामग्रियों की खरीदारी के लिए दुकान में चले गए। कुछ देर के बाद अचानक गाड़ी में आग लग गई।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल रहा है। उसपर सवार दो बच्चे सन्नी और शिवम परिवार के सदस्य है। आवागमन को सुचारू करने के जली कार को सड़क के किनारे खड़ी कर दी गई है। वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जलती कार के आग को बुझाया लेकिन आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article