विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने पर सदन में भारी हंगामा: तेजस्वी गरजे तो मुख्यमंत्री नीतीश का फूटा गुस्सा, बोले- यह गंभीर बात, बर्दाशत नहीं करेंगे तुरंत होगी जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। विधानसभा में आज का सबसे बड़ा मुद्दा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने को लेकर उठा। तमाम तरह की प्रतिक्रिया पक्ष विपक्ष सबकी आई हैं। जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सरकार को जमकर घेरा। वहीं मुखिया नीतीश कुमार भी गुस्से से फूट पड़े। मुख्यमंत्री बोले अरे परिसर के अंदर शराब मिलना बेहद ही गंभीर बात। बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा। अगर विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिली है तो यह बेहद गंभीर मामला है।

विधानसभा अध्यक्ष तुरंत इस मामले में इजाजत दें वह जांच कराने के लिए तैयार हैं। अभी तुरंत विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से लेकर डीजीपी और होम सेक्रेट्री सभी को निर्देश दिया जाएगा कि दोषी के ऊपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि इस मामले को लेकर आज सदन में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद तेजसवी जमकर गरजने लगे। जिसके जवाब में नीतीश कुमार का भी गुस्सा फूट पड़ा।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को शायद मेरा स्वभाव नहीं पता है, जो भी पत्र लिखना है वह सीधे मुझे लिखें. समाचार मीडिया या सोशल मीडिया में आने के बाद हम उसका नोटिस नहीं लेते। वहीं मामले के सदन के अंदर खुलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर कार्रवाई का आदेश दिया। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराए और जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनपर कार्रवाई की जाए।

Share This Article