बिहार विधानसभा में BJP ने मनाई होली, यूपी की जीत पर हुए बम बम, विपक्ष मुंह फुला कर बोला- सदन में भोलेनाथ का मंदिर ही बनवा दें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भाजपा की तो होली से पहले ही होली मन गई है। बता दें कि बिहार विधानसभा में बीजेपी ने गुरूवार को होली मनाई। बिहार के सभी भाजपा विधायक और नेता यूपी चुनाव में जीत से बम बम हो गए हैं। बता दें कि यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे आ रहे। जिसेमें भाजपा आगे चल रही है।

उत्तर प्रदेशके साथ ही गोवा, उत्‍तराखंड और मणिपुर से आ रहे नतीजों से उत्‍साहित भाजपा विधायकों ने गुरुवार को बिहार विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाए। वहीं इसपर राजद विधायकों ने आपत्ति जताई। विधायक कुमार सर्वजीत ने विधानसभा अध्‍यक्ष से कहा कि सदन में भोलेनाथ का मंदिर ही बनवा दें। सदन में मंत्री श्रवण कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।

वहीं यूपी में होने वाली जीत से बम बम भाजपा ने सदन के बाहर जमकर जश्न मनाया। एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिले। हालांकि विपक्ष इसपर नाराज हो गई। एक तो हार का भार ऊपर से भाजपा की खुशी। पांचों राज्यों में हुए चुनाव में चार में भाजपा आगे चल रही। जबकि पंजाब में केजरीवाल की पार्टी आगे है।

Share This Article