मुखिया प्रत्याशी के घर कार्रवाई के नाम पर देर रात पुलिस ने की जमकर तोड़फोड़, चारों ओर मची अफरातफरी, CCTV उठा कर ले गई पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नूरपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रीना देवी के पति मंटू यादव के घर में देर रात पुलिस ने बौखलाहत में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने घर के दरवाजे का दीवार, पलंग, संदूक के कब्जा, मोटरसाइकिल सहित सीसीटीवी कैमरा को मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने तोड़ डाला। वहीं कारवाई के दौरान देर रात बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट करने की बात भी सामने आ रही है।

पुलिस अपनी करतूत छिपाने के लिए सीसीटीवी के डीवीआर बॉक्स भी साथ लेकर चली गई। बताया जा रहा कि नाथनगर नूरपुर पंचायत में हो रही शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के समापन के समय मुखिया पद प्रत्याशी के पति मंटू यादव के भाई के साथ उनके घोर विपक्षी मुखिया प्रत्याशी के समर्थक विनय कुमार के साथ नोंक झोंक हुई थी। जिसे मंटू यादव के भाई को मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने पकड़कर अपने जद में थाना ले आया।

थाना में मंटू यादव के भाई ने एकतरफा कारवाई को देख मधुसूदनपुर थाने में थाना प्रभारी के साथ कॉलर पकड़कर काफी नोंकझोक और हाथापाई कर थाना से भाग निकला। इसके बाद मधुसूदनपुर थाना द्वारा सीटी एसपी सहित काफी संख्या में पुलिस बल के साथ देर रात बडी कारवाई करते हुए मंटु यादव के घर में तोड़फोड़ कारवाई करने जैसे अंजाम दिया गया।

इस दौरान एक लड़के को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। इस तरह की कार्रवाई से स्थानिय लोग भयभीत हैं और आक्रोशित भी है। इसी बीच देर रात पुलिसिया कार्रवाई को देख पुलिस को जाने के बाद देर रात तक मंटू यादव के घर पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गये,और देर रात तक अफरातफरी मची रही।

श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article