NEWSPR डेस्क। सीतामढ़ी नेशनल हाईवे 104 पर डीपीएस स्कूल के पास पिकअप वैन की ठोकर से साइकिल सवार एक लड़की की घटनास्थल पर मौत हो गई। दरअसल 15 साल की बच्ची साइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी। जिस दौरान पिकअप वैन ने लड़की को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया है।
मृतका के पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली पंचायत के चांदपट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी रामबाबू रावत के 15 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार भीठा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नवाही गांव से 15 वर्षीय बच्ची अपने घर साइकिल से जा रही थी, जहां नेशनल हाईवे 104 पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। घटना के आक्रोश में आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 104 बनौली मॉल के नजदीक सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर सुरसंड थाना के अवर निरीक्षक राम लगन यादव, अवर निरीक्षक केदारनाथ प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए जाम को समाप्त कराया। वही पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया जबकि चालक भागने में सफल रहा। जाम करीब 2 घंटा और जमकर विरोध भी आक्रोशित लोगों ने किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।
सीतामढ़ी से सौरव की रिपोर्ट