10वीं फेल बिहार को शिक्षित बनाएगा और, नीतीश जी आप के राज में तो खुद जंगलराज है…

NewsPR Live

उपेंद्र कुशवाहा ने कर दी खुली ऐलान बहुजन समाज पार्टी और मायावती के आशीर्वाद से नया महागठबंधन बनने जा रहे है

बिहार में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा अब की बार शिक्षा वाली सरकार 15 नहीं 30 साल बर्बाद था 5 साल में बात नई होगी अब तक बस गरीबों को टारगेट किया जा रहा था और कुछ नहीं चुनावी माहौल में गरीबों को टारगेट कर दोनों पार्टी वोट लेते थे नीतीश कुमार ने खुद कुछ नहीं किया इसलिए आरजेडी की कमियां गिना रहे हैं.

उन्होंने कहा जीस पार्टी में 10वीं फेल वह क्या चलाएगा बिहार को पहले बाबू ग्रेजुएट तो हो जाओ तब बिहार को चलाने के बारे में सोचना बिहार की सारी सीटों पर बहुजन समाज के गठबंधन से चुनाव लड़ेगी 143 सीटों पर

वही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की आरजेडी में दो बड़े चेहरे तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों 10वीं फेल वह बात करते हैं शिक्षा व्यवस्था का और तरक्की का समझने वाली बात है कि जो 10वीं फेल है वह बिहार को शिक्षित करेगा

वही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा के चिराग पासवान एनडीए और नीतीश का दामन छोड़ कर आ सकते हैं और वह एक बार कह दे कि हम नीतीश के खिलाफ है तो खुली दिल से इस पार्टी में उनका स्वागत है

Share This Article