NEWSPR DESK -भभुआ भाजपा के प्रत्याशी शिवेशराम को 17800 मत से हराकर सासाराम (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम को जनता ने जनादेश दी है। मतगणना के प्रारंभ से ही दोनों प्रत्याशियों में कांटेकी टक्कर रही जो अंतिम 27 राउंड की गिनती तक चलती रही हालांकि मनोज राम किसी भी राउंड में भाजपा प्रत्याशी शिवेशराम से पीछे नहीं रहे एक तरफ जहां भाजपा पत्याशी हैट्रिक लगाने की कोशिश में थे तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अपनी पुरानी विरासत बचाने के लिए पूरी ताकत लगाया हुआ था हालांकि भाजपा प्रत्याशी के हार हो जाने से हैट्रिक लगाने से बाहर हो गए तो वहीं मनोज राम जो सासाराम संसदीय क्षेत्र कांग्रेस को विरासत के रूपमें मिली हुई है उसे बचाने में सफल रहा इधर अगर जीत हार के आंकड़े पर नजर डालें तो कांग्रेस प्रत्याशी मनोजराम को 509977 मत प्राप्तहुए तो वही भाजपा पत्याशी शिवेश राम को 492177 मत प्राप्त हुए तो वहीं बसपा प्रत्याशी संतोष कुमार को 45491 मत प्राप्त हुए सबसे खास बात यह रहा की सासाराम संसदीय क्षेत्र से चौथे स्थान पर नोटा रहा नोटा को 17160 मत प्राप्त हुए तो वहीं भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम को 8009 मत प्राप्त हुए तो संतोष खरवार को 4817 बनारसीदास को 4498 पूनमदेवी को 2634 नंदलाल राम को 1956 उजारन मुसहर को 2616 एवं अमित कुमारअंबेडकर को 2823 मत प्राप्तहुए
=जिला निर्वाचन पदाधिकारीने दिया प्रमाण पत्र-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने सासाराम संसदीय क्षेत्र से विजय घोषित हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम को देर शाम प्रमाण पत्र दिया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सहित पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा एवं अन्य मौजूद थे
=प्रथम बार पार्लियामेंट पहुंचेंगे मनोज राम
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम पहली बार सांसद जीतकर दिल्ली पहुंचेंगे हालांकि मनोज राम इससे पहले भी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2019 में सासाराम संसदीयक्षेत्र से अपना भाग्य आजमा चुके थे हलांकि मनोज राम को तीसरा स्थान मिला था इस बार शुरुआती दौर में मनोज राम की जीत पक्की नहीं लग रही थी लेकिन चुनाव आते-आते यह साफ हो गया था कि मनोज राम ही भाजपा प्रत्याशी को कांटे की टक्कर देंगे
=जगजीवन राम, मीरा कुमार के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम ने ही सासाराम संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की है.
सासाराम संसदीयक्षेत्र से जगजीवन राम के बाद उनकी पुत्री मीरा कुमार रह चुकी है. फिर उसके बाद जनता दल के उम्मीदवार रहे छेदी पासवान ने जीत दर्ज किया था उसके बाद भाजपा प्रत्याशी मुनीलाल राम उसके बाद मीरा कुमार एवं फिर एक बार भजपा
प्रत्याशी के रूप में छेदी पासवान दो बार सासारामसंसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था एक बार फिर जगजीवन राम एवं मीरा कुमार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम ने जीत हासिल किया है। जीत पर सासाराम लोकसभा क्षेत्र की जनता ने कहा कि अब देखना यह है कि कांग्रेस सत्ता से 10 साल बाहर रही है तो क्या अब सत्ता के माध्यम से घर वापसी हुआ है तो क्या घर आने के 10 वर्ष बाद भी सासाराम का चौमुखी विकास हो पाएगा या नही यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।