NEWSPR DESK- बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज गोपालगंज में कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 का निर्मूलन, राम मंदिर का भव्य निर्माण या तीन तलाक का खात्मा कर दिखाया।
आज वे गोपालगंज से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री आलोक कुमार सुमन जी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने एक-एक वोट से मोदी सरकार के 400 पार के विजय संकल्प को हमें पूर्ण कर दिखाना है।
बरौली विधानसभा के माधव हाईस्कूल में आयोजित चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद 58 साल तक कांग्रेस की सरकार रही,लेकिन देश न मजबूत हुआ और नहीं कोई समयसीमा में विकास के कार्य हुए।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की 10 साल की सरकार में देश विकसित हुआ और आर्थिक रूप से भी मजबूत हुआ है।
उप मुख्यमंत्री साफ तौर पर कहा कि तपती गर्मी में भी आमजन का फिर एक बार मोदी सरकार के लिए उत्साह-उमंग देखने योग्य है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी देश को और बिहार को श्रेष्ठ बनाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की ओर चल पड़े हैं।