10 साल में पहली बार पीएम मोदी करेंगे सरकारी कर्मचारियों के साथ बैठक

Patna Desk

NEWSPR DESK -विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी शनिवार यानि आज 24 अगस्त को स्टाफ साइड नेशनल काउंसिल (जेसीएम) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।बता दे 10 साल में यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी ने कर्मचारी संगठनों के नेताओं को चर्चा के लिए बुलाया है.वही आज के इस बैठक मे कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

बता दे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली सुधारों के बारे में बात की। उन्होंने ‘पुरानी पेंशन’ का जिक्र तक नहीं किया था जिसके बाद इसे लेकर जब सवाल उठाया गया तो जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा था, ‘कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करने का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार के विचाराधीन नहीं है.’ इसे लेकर कर्मचारी निराश थे.

Share This Article