10 सेकंड मे धड़ाम से ढह गया पूर्णिया का 4 स्टार सिनेमा हॉल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -पूर्णिया 70 के दशक में बिहार का एकमात्र जिला था जिसमें 70 MM के पर्दे पर लोग सिनेमा का लुफ्त उठाते थे। जिसकी एक अपनी अलग पहचान थी जिस कारण लोग 4 स्टार सिनेमा हॉल से भी पूर्णिया को जानते थे। अब वही फोर स्टार सिनेमा हॉल इतिहास बनकर हमेशा के लिए गया ढह गया। ढाई बीघा रकबे में फैले 4 स्टार सिनेमा हॉल के जगह अब कमर्शियल कंपलेक्स का निर्माण होगा।

आपको बताएं तो अमेरिका में सर्जन रहे पूर्णिया चूनापुर निवासी डॉक्टर मोहन राय ने 1980 के दशक में बिहार का सबसे बड़ा सिनेमा हॉल का निर्माण कराया था। समय गुजरते गुजरते 4 स्टार खंडहर में तब्दील होता चला गया इसके बाद फॉरेस्टर सिनेमा हॉल बिक गया। आपको बताएं तो 4 स्टार सिनेमा हॉल की शुरुआत 1980 के दशक में हुई। जिसकी शुरुआत जय बाबा अमरनाथ फिल्म से हुई थी। वहीं दूसरी फिल्म शराबी लगी थी। कुली फिल्म के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट लगी तो अमेरिका में मोहन राय ने उनकी सर्जरी कर जान बचाई थी। हालांकि 4 स्टार सिनेमा हॉल के उद्घाटन सत्र में अमिताभ बच्चन भी आने वाले थे। लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं आ पाए। लेकिन अमिताभ बच्चन की रिलीज होने वाली फिल्म यहां सबसे पहले दिखाई जाती थी। लोग परिवार के साथ जाकर 4 स्टार सिनेमा का लंबे समय तक लुफ्त उठाते रहे। वहीं अब पूर्णिया वासी को काफी मायूसी हाथ लगी है। उन्हें विश्वास नही हो रहा है कि 4 स्टार सिनेमा हॉल जमीनदोज हो गया।

 

Share This Article