मुजफ्फरपुर में 10 अपराधी गिरफ्तार, केन बम के साथ अन्य हथियार बरामद, विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने की कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने को लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और 10 अपराधियों को गिरफ्चतार किया। पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार, लुटी हुई बाइक,कार समेत कई अन्य सामान बरामद किया।

जानकारी के अनुसार विशेष अभियान DSP वेस्ट अभिषेक आनंद और सरैया SDPO राजेश शर्मा के नेतृत्व में चलाई गयी। इसी दौरान जिले के कथैया थाना क्षेत्र के रामपुर भेरियाही में भाई ने भाई की हत्या करने की साजिश रच डाली। हत्या भी पिस्टल या चाकू से करने की तैयारी नहीं। बम से उड़ा देने की साजिश थी। लेकिन, कथैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवर देर रात छापेमारी की। हिस्ट्रीशीटर रह चुके रामनरेश सहनी के घर से नौ केन बम बरामद किया गया। मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर पारू के रामनाथ ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया। इसी से रामनरेश ने बम खरीदा था। पूछताछ करने पर पता लगा कि इस बम से उसने अपने भाई रमेश सहनी की हत्या करने की साजिश रची थी। बम को फिलहाल पानी मे डाल दिया गया है। बम स्क्वाड की टीम ने इसे डिफ्यूज किया था।  टिफिन में बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री मिलाकर बम तैयार किया गया है. एसएसपी जयंत कांत ने मामले की दी जानकारी।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article