NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर पुलिस को पिछले 24 घंटे में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां हथियार और अन्य समान के साथ 10 अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। सभी कई मामलों के आरोपी है।
पूरे मामले की जानकारी मुजफ्फरपुर एसपी जयंत कांत ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 10 अपराधियों को हथियार और अन्य सामान के साथ दबोचा है। जिसमें वैशाली में हुए मुथूट फाइनेंस सोना लूट कांड का मुख्य आरोपी भी शामिल है। वहीं उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते तीन शातिर को गिरफ्तार किया गया। सरैया थाना क्षेत्र से लूट की योजना बनाते हैं चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। साथ ही अहियापुर थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है। उनकी गिरफ्तारी से मुजफ्फरपुर में अपराध में कमी आएगी। एसपी ने ये जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट