NEWSPR DESK- कोरोन के दूसरी लहर के बाद ब्लैक फंगस का मामला बिहार में तेजी से बढ़ता जा रहा है आपको बता दें कि पटना के आईजीएमएस में दो संक्रमितों के इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि एक संक्रमित की मौत एनएमसीएच में हुई है पटना में इस संक्रमण से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
पटना के वीरेंद्र और छपरा के अवधेश की गई जान:
रविवार को बीते 24 घंटे में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दो संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें 68 साल के वीरेंद्र कुमार पटना के रहने वाले थे जबकि छपरा के अवधेश कुमार शामिल हैं। IGIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर मनीष मंडल का कहना है कि दोनों काफी गंभीर रूप से पीड़ित थे। NMCH में पटना के मालसलामी की रहने वाली 62 साल की गीता की जान गई है।
IGIMS में भर्ती संक्रमितों की संख्या हुई 65:
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 65 हो गई है। इसमें 20 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना के साथ ब्लैक फंगस है। 45 मरीजों की संख्या ऐसी है जो कोविड निगेटिव हैं, लेकिन उन्हें ब्लैक फंगस है। इसी में से रविवार को दो की मौत हो गई है।
पटना AIIMS में मरीजों की संख्या हुई 47:
पटना AIIMS में ब्लैक फंगस से पीड़ित भर्ती मरीजों की संख्या 47 हो गई है। रविवार को दो नए मरीज आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। OPD में तो रेफर मामले अधिक आ रहे हैं, लेकिन जांच में पुष्टि के बाद ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।