पटना में 10 लाख की रंगदारी मांगने का खुलासा, पढ़ा-लिखा युवक निकला मास्टरमाइंड

Patna Desk

पटना, 22 जून: राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस पूरे मामले की जानकारी पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस रंगदारी कांड का मास्टरमाइंड कोई शातिर अपराधी नहीं, बल्कि एक पढ़ा-लिखा युवक है, जो आर्थिक तंगी के चलते अपराध की दुनिया में कदम रख बैठा। आरोपी युवक ने अपने ही मौसा के एक दोस्त से 10 लाख रुपये की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर पीड़ित के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

छपरा से हुई गिरफ्तारी, मोबाइल बरामद

पटना एसएसपी ने बताया कि आरोपी युवक सिवान जिले का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी छपरा से की गई है। जिस मोबाइल से धमकी दी गई थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।

व्यक्तिगत पहचान का किया दुरुपयोग

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने जिस व्यक्ति से रंगदारी मांगी, वह उसका पारिवारिक जानकार था। उसने उसकी निजी जानकारी का दुरुपयोग कर इस पूरे अपराध को अंजाम देने की कोशिश की। आर्थिक परेशानी और मानसिक दबाव के कारण युवक ने यह खतरनाक रास्ता चुना।

SSP का बयान: अपराध की राह गलत है

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह मामला एक चेतावनी है कि किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी से गुजर रहे युवाओं को सही मार्गदर्शन और सहयोग मिलना चाहिए, न कि वे अपराध के रास्ते पर जाएं। पटना पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Share This Article