भागलपुर के नवाछिया पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी लूट कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर अपराध की दुनिया में सनसनी फैला दी है पुलिस ने मात्र कुछ ही दिनों में उस लूट के मुख्य आरोपी को धर दबोचा, जिसमें एक व्यापारी से 10 लाख 10 हजार रुपये की लूट की गई थी इस मामले में शामिल एक शातिर अपराधी को हथियार नकदी और लूट के अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है नवाछिया थाना क्षेत्र के गुदरिया स्थान के पास 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 अज्ञात अपराधियों ने व्यापारी आनंद सिंह से हथियार के बल पर ₹10,10,000 की लूट की थी इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी थी और व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया था पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही थाना कांड संख्या 150/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान शुरू हुई पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ परमानंद मंडल, निवासी – नया टोला चौहरी, थाना -मधुसूदनपुर, जिला – भागलपुर को गिरफ्तार किया पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर ₹35,000 नकद, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूटा गया थैला और घटना के समय पहना गया गमछा बरामद किया गया गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार प्रमोद कुमार पहले से ही कई संगीन मामलों में संलिप्त रहा है उस पर नवाछिया, खगड़िया और जमुई जिलों में लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है.
इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने पुलिस की सराहना की है लोगों का कहना है कि ऐसी तत्परता से अपराधियों में भय और आम जनता में विश्वास बना रहेगा.