भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में फिर पकड़े गए 10 मुन्ना भाई, दो दिनों में लगभग 16 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ है। शहर में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर स्कूल प्रशासन काफी चुस्त और दुरुस्त है।  भागलपुर में परीक्षा के पहले दिन यानी मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कहा था कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त लिया जा रहा हैं। लेकिन फिर भी पिछले साल की तरह इस बार भी परीक्षा में मुन्नाभाई का रैकेट सक्रिय है। दो दिनों में 16 के करीब मुन्नाभाई दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए हैं। मंगलवार को छह तो बुधवार को 10 छात्रों को पकड़ा गया है।

बता दें कि परीक्षा के पहले दिन ही टीएनबी कॉलेज से 6 मुन्ना भाई  को गिरफ्तार किया गया और दूसरे दिन यानि बुधवार को भी पहले पाली में फिजिक्स के परीक्षा में 10 मुन्नाभाई की गिरफ्तारी हुई। वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात दिनेश कुमार ने सभी छात्रों को पूछताछ के दौरान शक होने पर पकड़ा। सभी मुन्ना भाई दूसरे परीक्षार्थी के जगह पर मोटी रकम लेकर परीक्षा दे रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कुछ मुन्ना भाई बीएस कॉलेज शाहकुंड के परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा में बैठे थे।

रिपोर्ट-शयामानंद सिह भागलपुर

Share This Article