पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को गया के स्थानीय धरना स्थल गांधी मैदान गेट नंबर 7 के पार इंटक के बैनर तले 102 ऐमबुलेंस कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।धरना की अध्यक्षता गया जिला इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया तथा संचालन 102 ऐमबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा ने किया।
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि राज्य स्वस्थ समिति विगत कई वर्षो से ठेका पद्धति से संचालित कर 102 ऐमबुलेंस के चालक, ई ए म टी आदि का शोषण करवाने का काम कर रही है, आज चार, चार माह से इन्हें वेतन नहीं मिलने से इन्हें एवं इनके परिवार को खाने के लाले पड़े हैं।
धरना को राम किशोर कुमार, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, धनंजय कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, बबलू कुमार आदि ने कहा कि हम ऐमबुलेंस कर्मचारी 24 घंटे मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं, परंतु हमे एवं हमारे परिवार को खाने के लाले पड़े हुए हैं।
पहले पी डी पी ए संस्था का ठेका था, जो आज जिकिजजा हेल्थ केयर एन जी ओ चला रहा है।धरना -प्रदर्शन समाप्ति के उपरांत जिलाधिकारी, गया के नाम एक विस्तृत ज्ञापन भी दिया।