धरती पर लोटते हुए 105 KM की यात्रा, भक्ति की अनोखी मिसाल

Jyoti Sinha


भक्त के मन में अपने महादेव बाबा भोले नाथ के दर तक पहुंचने की सच्ची लगन हो तो हर मुश्किल से मुश्किल रास्ते या हर कठिन से कठिन साधना करते भक्त बाबा के दरबार तक पहुंच ही जाते है । ऐसे ही महादेव के एक भक्त 55 वर्षीय सुरेश प्रसाद सिंह जो समस्तीपुर से आए थे उनसे मुलाकात मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर हों गई । जो सुल्तानगंज से बाबाधाम तक 105 किलोमीटर की यात्रा रास्ते भर जमीन में गोल गोल लोट लोट कर पूरा करते दिखे ।

इतनी कष्ट पूर्ण साधना करते हुए भी उनके चेहरे पर एक सिकन तक नहीं था । जब वे लोट लोट कर कांवरिया पथ पर आगे बढ़ते है तो अन्य कांवरिया सहज ही उन्हें रास्ता दे श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करते । सुरेश ने बताया कि पिछले दो साल से वो इस तरह से लोट लोट कर बाबा के दरबार पहुंचते है । इससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है । न तो उन्हें चोट लगता है न कहीं खरोंच लगता है। पथरीले रास्ते पर भी ऐसे जमीन पर लोट लोट कर आगे बढ़ते है । यह यात्रा वे 20 से 21 दिनों में पूरा करते है । उन्होंने के कहा कि बाबा ने सब कुछ उन्हें दिया है कोई कमी नहीं है । जब बाबा बुलाते है तो वे बाबा के पास पहुंच जाते है ।

Share This Article