रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के वर्तमान मुखिया धर्मेंद्र कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ह। इस वीडियो में साफ तौर पर किसी व्यक्ति के द्वारा ग्रामीणों से यह पूछा जा रहा है कि वर्तमान मुखिया के द्वारा इंदिरा आवास के नाम पर ₹10000 लिया जा रहा है। वीडियो में पूछा जा रहा है कि इंदिरा आवास देने के नाम पर कितना कमीशन दिया जाता है। हालांकि बोल रहे ग्रामीण को इस बात की जानकारी नहीं है की पूछ रहे व्यक्ति के द्वारा उसका वीडियो भी बनाया जा रहा है। वीडियो पर छठ के गीत भी सुनाई दे रही है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि या वीडियो काफी पुराना है। वही इस वायरल वीडियो को लेकर मई फरीदा पंचायत के वर्तमान मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह हमारे खिलाफ राजनीति की जा रही है जिसने भी इस वीडियो को बनाया है उसे शायद इस बात की जानकारी नहीं अक्टूबर मैं पूरी तरह से अस्वस्थ्य था और इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती था। उसी वक्त इस वीडियो को बनाया गया था और अब जाकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर मेरी छवि को खराब की जा रही है। जबकि इस वीडियो में कहीं नजर नहीं आ रहा हूं। हमारे ऊपर राजनीति के तहत झूठा आरोप लगाया जा रहा है।मैं खुली चुनौती देता हूं कि हमारे पंचायत में जो भी योजना का काम हो रहा है उसकी जांच करवा लें।
जिसने भी इस वीडियो को वायरल किया है उसकी पोल आने वाले वक्त में बहुत ही जल्द खोला जाएगा क्योंकि जिस के खुद के घर शीशे के हो वह दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते हैं। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। यह काम पूर्व के मुखिया के द्वारा मुझे बदनाम करने के लिए किया गया है।