10वीं छात्रा ने अपने ऑनलाइन दोस्तों को घर से चुरा कर 75 तोला सोना किया गिफ्ट

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली इस छात्रा ने अपने ऑनलाइन दोस्तों को 75 तोला सोना गिफ्ट कर द‍िया। जब परिवार वालों को इसका पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 15 साल की स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर शिबीन नाम के एक शख्स के साथ दोस्ती की थी। दरअसल, शिबीन ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट को देखकर छात्रा ने उससे बातें कीं और इसके बाद दोनों काफी करीब आ गए. शिबीन की आर्थिक मुश्किलों को दूर करने के लिए उसने अपने घर में रखा सोना गिफ्ट करने का फैसला लिया. आपको बता दें कि कैसे सामने आया मामला ,लड़की को पता था कि उसके घर में सोना रखा हुआ है। उसने सबकी नजरों से बचकर करीब 37 लाख रुपये मूल्य का 75 तोला सोना घर से निकाला और सोशल मीड‍िया फ्रेंड को गिफ्ट कर दिया। तभी शिबीन ने अपनी मां की मदद से सोना बेच दिया. उसके बाद में शिबिन और उनकी मां ने घर की मरम्मत कराई और शेष 9.8 लाख रुपये घर में रख दिए. करीब एक साल बाद जब लड़की की मां को घर में सोना नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं बता दें कि पुलिस की पूछताछ में 10वीं की छात्रा डर गई और उसने पूरी कहानी बयां कर दी. स्टूडेंट के बयान पर पुलिस ने श‍िबीन और उसकी मां शाजिला को गिरफ्तार कर लिया गया. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले शिबीन को सोना दिया था. पुलिस ने शिबीन के घर से करीब 10 लाख रुपये बरामद किए हैं. हालांकि, इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब श‍िबीन ने पुलिस को लड़की के बारे में कुछ बताया। शिबीन ने पुलिस को बयान दिया कि उसे 75 तोला सोना नहीं मिला, छात्रा ने उसे केवल 27 तोला सोना दिया था। इसके बाद पुलिस ने लड़की से फिर पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि 75 तोले सोने में से 48 तोला उसने पलक्कड़ जिले के एक अन्य युवक को दिया था। उस शख्स से लड़की की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। जबकि पलक्कड़ जिले के युवक ने सोना मिलते ही उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया। वहीं पुलिस का कहना हैं की अधिक जानकारी तभी सामने आएगी जब पलक्कड़ जिले के युवक को हिरासत में ले पूछताछ की जाएगी। तो वहीं आपको बता दें कि पुलिस छात्रा की मां के इस बात से सहमत नहीं की उन्हें एक साल से पता नहीं चला की उनके घर से 75 तोला सोना गायब हैं। फिलहाल पुलिस ने पलक्कड़ जिले वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article