NEWSPR डेस्क। बिहार विद्यालय रसोईया संघ ने आज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जुलुस निकाला। ये जुलुस पूरब सराय से शुरू होकर समाहरणालय पहुंचा। जहां अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। रसोईया संघ ने न्यूनतम वेतन 21 हजार करने ,10 माह के बदले 12 माह का वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
वहीं जिला संयोजिका विभा कुमारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निजीकरण नीतियों के कारण मध्यान भोजन योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री पोषण योजना कर दिया तो राज्य सरकार ने इस योजना को अक्षय पत्रा फाउंडेशन को दे दिया है। जिसके कारण बिहार के रसोईया के रोजगार पर संकट मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा की हम लोगों को 21 हजार न्यूनतम वेतन दे और अभी जो 10 महीने का वेतन दिया जाता है उसे 12 महीने करे क्योंकि हमलोग 12 महीने काम करते हैं।उन्होंने कहा की आज हमलोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है अगर हम लोगों की मांग नहीं मानी जाती है तो हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट