NEWSPR डेस्क। बिहार के सारण जिले में लोगों की संदिग्ध मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन ने पांच लोगों की मौत की पुष्टी की है लेकिन मौत का आंकड़ा 11 के पास पहुंच चुका है। जिला के अमनौर बाजार में फिर दो व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों की माने तो दोनों व्यक्ति की मौत देसी शराब पीने से हुई है। जबकी पुलिस ठंड और कार्डियक अरेस्ट से मौत की वजह बता रही है।
वहीं संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए मकेर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही चौकीदार गणेश मांझी गिरफ्तार। एसपी सन्तोष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है।
वहीं संदिग्ध मौतों को राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए राजद ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजद के सारण जिलाध्यक्ष सुनील राय ने अमनौर डीह इलाके का दौरा किया। प्रशासन पर पीड़ितों को डर और लोभ देने का आरोप लगाया और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए आंदोलन करने की बात कही है। हालांकि जिला पुलिस कप्तान ने कहा है कि मौके से प्राप्त वस्तुओं का फॉरेंसिक जांच कराने के साथ घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की जाएगी।