बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एकंगरसराय प्रखंड के धनहर गांव पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने धनहर गांव में आयोजित चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक चंद्रसेन और इंजीनियर सुनील कुमार मौजूद रहे। इस धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत करने के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि 3 किलो मांस खाने वाले और लंबा-लंबा ठीक रखने वाले सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं।
जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अंदर एक भी सनातन धर्म का लक्षण नहीं दिखता है। सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता घूम घूमकर दिखावा करते हैं। गिरिराज सिंह अपने विभाग के माध्यम से जो गरीबों का हक देना चाहिए उससे भी मुंह मोड़ने का काम करते हैं। गरीब को सनातन धर्म के लिए प्रेरित करते हैं। यह काम धर्म गुरुओं का है ना कि पॉलिटिकल पार्टियों का काम नहीं है। सनातन धर्म के बारे में प्रवचन,कथा करने के लिए धर्म गुरुओं का काम है लेकिन अब धर्म गुरुओं का काम भी भारतीय जनता पार्टी कर रही है।