बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 12वां दिन है। सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर बहस होने की संभावना है। खासकर, लैंड फॉर जॉब केस में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ इस चर्चा का अहम विषय बन सकती है। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की थी। अब बुधवार को लालू यादव से पूछताछ होगी, जिसे लेकर सदन में सत्ता पक्ष इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने की तैयारी में है।
पटना में करोड़ों की डकैती पर हंगामे के आसार
राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष एक बार फिर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। मंगलवार को पटना में एक करोड़ रुपये की डकैती के बाद विपक्षी दलों ने सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव ने अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की थी, लेकिन उसके 24 घंटे के भीतर ही अपराधियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। इसे लेकर विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में विपक्ष हंगामा कर सकता है।
विधानसभा और विधान परिषद के आज के प्रमुख एजेंडे
- विधानसभा में अल्पसूचित और तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे।
- खनन एवं भूतत्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब संबंधित मंत्री देंगे।
- विधान परिषद में निवेदन समिति के 102वें प्रतिवेदन को सदन की मेज पर रखा जाएगा।
गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेश को लेकर विवाद
मंगलवार को सदन में एक और बड़ा मुद्दा उठा—गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में 25% नामांकन नहीं होने का। विपक्षी विधायकों ने इस पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ विधायक वेल में पहुंचकर टेबल पीटने लगे, जिससे सदन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस पर स्पीकर ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी, “टेबल पलटने की कोशिश मत कीजिए, अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे।” उन्होंने कैमरामैन से ऐसे विधायकों पर फोकस करने को कहा, ताकि उन पर उचित कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब
हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला। उन्होंने विपक्ष से कहा, “मेरे खिलाफ आप जितना चाहें बोल सकते हैं, मैं ताली बजाकर आपकी तारीफ करूंगा। लेकिन अगर कोई समस्या है, तो उसे लिखकर दीजिए, हम तुरंत एक्शन लेंगे।” मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि “इस मुद्दे को गंभीरता से देखा जाए।” उन्होंने शिकायत वाले दस्तावेज को अपर मुख्य सचिव (ACS) के पास भिजवाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नीतीश कुमार ने कहा, “कमजोर वर्गों के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है।”
बजट सत्र का आज का दिन राजनीतिक उठापटक और तीखी बहसों से भरा रहने की उम्मीद है।