NEWSPR DESK- गर्मी की छुट्टी में घूमने जाने वाले लोगो के लिए एक बहुत बड़ी खबर है।अब गरीब रथ ट्रेन से सफर आरामदायक होगा। 13 साल बाद ट्रेन के रैक में बदलाव किया गया है।
आपको बताते है की क्या क्या समस्या दूर हुई है।
पहले साइड मीडिल बर्थ वाले को दिक्कत होती थी, लेकिन अब ये दिक्कत दूर हो गई।
सप्ताह में तीन दिन चलती है गरीब रथ
भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीब रथ सप्ताह में तीन दिन चलती है। भागलपुर से यह ट्रेन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को चलती है, जबकि आनंद विहार से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार हो चलती है।
पहले एक कोच में 78 सीटे थी अब बढ़कर हो गई 80 सीटें
गरीब रथ में पुराने रैक बदलने से सीटें भी बढ़ी। पहले जहां 16 कोच मिलाकर कुल 1248 सीटें होती थी। वहीं, अब यह बढ़कर 1600 हो गई। यानी 352 कुल सीटें बढ़ी हैं। पहले 16 कोच जो अब बढ़कर 20 कोच हो गया है, जबकि एक इंजन और दूसरा गार्ड का है।