15 अगस्त पर झंडा फहराने के बाद सांस्कृति कार्यक्रम से लेकर होगा फुटबॉल प्रतियोगिता।

Patna Desk

 

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम सावन कुमार ने निम्नलिखित निर्णय लिया। बैठक में बताया गया कि प्रभात फेरी एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के बच्चों द्वारा जिले के लिच्छवी भवन में आयोजन किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। बैठक में बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्मारको एवं प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि स्टेडियम की साफ-सफाई ,बैठने की व्यवस्था है इत्यादि करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि जगजीवन स्टेडियम भभुआ मे झंडोत्तोलन का समय 9:00 पूर्वाहन पूर्व की भांति रखा गया। बैठक में बताया गया कि बैठक में एसपी, एडीएम, डीडीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ भभुआ व मोहनिया, डीएसपी, सामान्य शाखा प्रभारी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article