15 जून को हुए बम विस्फोट मामले में एक युवक को पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार, पिता ने ही रखा था घर में बम,बेटा और बेटी दोनों हुए थे घायल।

Patna Desk

 

भागलपुर में बीते 15 जून को मधुसूदनपुर ओ०पी० अन्तर्गत शहजादपुर गांव में बम विस्फोट की घटना सामने आई थी जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी जिसमें मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी उन्होंने कहा कि इस घटना में धर्मेंद्र चौरसिया के बच्चे बालवीर और किशु बम विस्फोट के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जहाँ बेहतर ईलाज हेतु जख्मी को PMCH पटना भेजा गया। जिसमें मुख्य आरोपी उनके पिता धर्मेंद्र चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी धर्मेंद्र चौरसिया ने ही बासा पर विस्फोटक पदार्थ को रखा था। और ब्लास्ट होने के कारण दोनों बच्चे जख्मी हो गए। डीएसपी ने कहा कि एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सिटी डीएसपी ने कहा कि जांच के दौरान आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ कई साक्ष सामने आए हालांकि उसने पुलिस को दिग्भर्मित करने के उद्देश्य से घटनास्थल से छेड़छाड़ एवं साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की एवं जहाँ बम विस्फोट हुआ था उस जगह को निपा पोती धर्मेन्द्र चौरसिया एवं इनके दोनों भाई के द्वारा किया गया था। इस संबंध में मधुसूदनपुर ओ०पी० अध्यक्ष महेश कुमार के स्वलिखित आवेदन के आधार पर नाथनगर थानां में विस्फोट पदार्थ अधिनियम 1908 के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है। कांड के उदभेदन हेतु भागलपुर सीनियर एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। घटना के बाद से ही घटना के मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र कुमार वीरसिया फरार चल रहे थे। गठित टीम के द्वारा कांड के मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र चौरसिया को PMCH पटना से विधिवत गिरफ्तार की गई है। वहीं आरोपी धर्मेंद्र चौरसिया ने घटना में अपनी संलिप्तता पुलिस के सामने स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया जाएगा।

Share This Article