15 लाख मिलेगा इनाम विधायक को खोजनेवालों को, सोशल मीडिया पर हो रहा हैं पोस्टर वायरल

Rajan Singh

NEWSPR DESK– एक तरफ लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों के जनप्रतिनिधि की कोई खोज खबर नहीं है। योगापट्टी लौरिया विधायक विनय बिहारी के लिए भी ऐसी ही बात कही जा रही है।

जिसके बाद उनके गुमशुदा होनेवाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि जो व्यक्ति इन्हें ढूंढ कर लाएगा उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा। आगे लिखा गया है कि लौरिया विधानसभा से लापता विधायक विनय बिहारी, इस संकट की घड़ी में आपके क्षेत्र की त्रस्त जनता आपको ढूंढ रही है। जनता को आपकी ज़रूरत है।

संकट मे लापता विधायक जी.

बगहा के विधायक गुमशुदा हो गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है। यहां तक कि उन्हें तलाश करनेवालों के लिए इनाम भी घोषित कर दिया गया है। यह इनाम भी एक दो नहीं, बल्कि पूरे 15 लाख है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं।

 

Share This Article