12 सूत्री मांगों को लेकर भीम आर्मी के बैनर तले दफादार चौकीदार, होम गार्ड अभ्यर्थी और पासवान समाज के लोग निकले विधानसभा मार्च को पुलिस ने रोका

Patna Desk
1

NEWSPR DESK- 12 सूत्री मांगों को लेकर भीम आर्मी के बैनर तले दफादार चौकीदार, होम गार्ड अभ्यर्थी और पासवान समाज के लोग पटना के कारगिल चौक से विधानसभा मार्च को लेकर निकले हैं जिसे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रोक दिया गया है।

पुलिस के साथ नोक झोंक बैरिकेटिंग तोड़ने का प्रयास जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझनेचके प्रयास में जुटी। आर पार की कड़ाई लड़ने की बात कही।

Share This Article