पीएमसीएच मे कार्यरत नर्सों ने पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR DESK -पटना -सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। लगातार अपनी मांगो को लेकर पीएमसीएच में कार्यरत नर्सों ने जोरदार प्रदर्शन कर विभाग द्वारा छुट्टियों में कटौती से नाराजगी दिखई है. वही आगे भी इस मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।

अपने मांगो को लेकर पीएमसीएच में कार्यरत नर्स बीथिका विश्वाश ने बताया कि पीएमसीएच सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी विकट परिस्थितियों में हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन कर लोगो की सेवा करते है। कोरोना काल हो या आपदा के समय या किसी भी विषम परिस्थिति में सेवा के लिए दिन रात लगी रहती है ऐसे में इनके नेचुरल लिव की छुट्टी रद्द करना कहा का इंसाफ है। पीएमसीएच मे कार्यरत हेड नर्स बीथिका विश्वाश ने कहा कि ये स्पेशल लिव बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी ने महिलाओं के समस्याओं को समझते हुए पारित किया था जिससे काम करने वाली सरकारी अस्पताल कर्मियों को काफी खुशी दिखी थी ऐसे में अब इस लिव को रद्द कर महिलाओं के प्रति सहानुभूति को कम करता नजर आ रहा है। नर्सों ने spl को पुनः बहाल करने की मांग की है।

Share This Article