16 कार्टून शराब के साथ दो शराब तस्कर व एक बाइक जप्त

Patna Desk

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): मंगलवार को कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा डिङखिली के समीप से पुलिस ने एक कार व बाईक से 16 कार्टून कुल 144 लीटर शराब बरामद किया।

वही शराब को लेकर जा रहे दो धंधेबाजो को भी गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार धंधेबाज यश कुमार सोनकर एवं परमजीत मुसहर बताए जाते है। दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कार व बाइक सवार धंधेबाज यूपी से शराब लेकर मोहनिया की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टोल प्लाजा डिङखिली के पास पहुंच गई और जैसे ही कार और बाइक सवार नजदीक पहुंचे तो पुलिस ने कार व वाईक को रोक कर तलाशी ली तो कार व बाइक से 16 कार्टूनों में भरा 144 लीटर शराब बरामद हुआ।

पुलिस कार व वाईक समेत शराब को जप्त तक कर थाने ले आई तथा कार व बाइक सवार धंधेवाजों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

Share This Article