175 रुपए में जली हुई या कच्ची रोटी , 50 ग्राम पका चावल , पतली दाल, आलू की सब्जियां और दो चार टुकड़े प्याज और खीरा का सलाद, यह है आइसोलेट मरीजों के खाने का मेनू, विडियो वायरल होने के बाद महकमे में मचा हड़कंप, इस जिले का है मामला

Sanjeev Shrivastava

बबलू उपाध्याय

बक्सरः जली हुई या कच्ची रोटी , 50 ग्राम पका चावल , पतला दाल ,  आलू की सब्जियां और दो चार टुकड़े प्याज और खीरा का सलाद। यह एक पैकेज्ड वाले खाने का मेनू है। जिसके लिए 175 रुपए का भुगतान किया जाता है। यही खाना कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में आइसोलेट किए गए मरीजों को दिया जाता है। इन दिनों इस खाने का एक विडियो वायरल हो रहा है।

आइसोलेट मरीजों के लिए ऐसे बनता है खाना

मामला बक्सर जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है। जहां कोरोना संक्रमित लोगो की ताकत बढ़ाने के लिए खाने का निवाले में किस तरह गड़बड़ी की पोल खोलते इस विडियो ने जिले के स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है।

खाना बनाने में सुरक्षा का ख्याल नहीं

कोरोना मरीजों के लिए खाना तैयार कराने का काम जीविका को दिया गया है। जिसके किचन का जब मुआयना किया गया तो कोई सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहा था। खाना के पैकेट तैयार करते किचेन कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों की अवहेलना देखते ही बन रहा था। बिना मास्क और दस्ताना के किचेन में खाना का पैकेट तैयार कर रहे लोगो ने मास्क और दस्ताना प्रबन्धन द्वारा नही देने की बात की गई वही खाना के मात्रा कितनी देनी हैं कुछ बोलने के लिए अधिकृत रूप से उपस्थित तक नही था।

क्या है विडियो में

बक्सर के एएनएम मेडिकल कालेज हॉस्टल के बिल्डिंग में बने असोलेशन वार्ड के अंदर से जारी वायरल वीडियो को गौर से देखे और सुने पूरा वाक्या साफ हो जाएगा। जिसमें बक्सर के ही निवासी संक्रमित व्यक्ति अपनी आपबीती वीडियो वायरल कर जब अपनी आपबीती बता रहे हैं।

सीएस को जानकारी नहीं

जीविका से की जा रही खाने की शायद ही कभी जांच की जाती है। सीएस की बातों को मानें तो आज तक खाने को लेकर किसी मरीज ने कोई शिकायत नहीं की है। सीएस खुद खाने से संतुष्ट नजर आते हैं। सिविलसर्जन ने बताया कि सरकारी एजेंसी दीदी की रसोई से खाना सप्लाई लिया जा रहा है । घटिया खाना आपूति की शिकायत मिली है इसको ले कर जाँच के लिए एक टीम बनाई गई हैं गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

बड़ा भस्टाचार की संभावना से इंकार नही किया जा सकता

खाना सप्लाई एजेसी दीदी की रसोई को सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति के हिसाब से तीन टाइम का राशि भुगतान 245 रुपये के हिसाब से किया जा रहा है। वही खाना बक्सर सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों को सिर्फ 97 रुपये में तीन टाइम खाना सप्लाई दीदी की रसोई किचेन से की जाती हैं। इस तरह में एक ही खाना एक ही एजेन्सी से दो रेट में सप्लाई करना बड़ा भस्टाचार की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।

Share This Article