18 साल का ऐसा IPS अधिकारी नहीं देखा होगा, बिहार में मिला नमूना, कर रहा था

Patna Desk

बिहार में एक आईपीएस अधिकारी की गिरफ्तारी खूब चर्चा में है सर पर आईपीएस की टोपी तीन स्टार लगी हुई वर्दी वर्दी पर लिखा है बिहार पुलिस कहते हैं की चोरी के लिए भी दिमाग की जरूरत पड़ती है लेकिन दिमाग ने दगा दे दिया और बिहार में फर्जी आईपीएस की गिरफ्तारी खूब चर्चा बटोर रही है।

दरअसल आपको पूरा मामला बता दे की जमुई पुलिस ने फर्जी आईपीएस बनकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवक लखीसराय का रहने वाला है।

जमुई की सिकंदरा थाना क्षेत्र के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धन बिगहा निवासी बबलू मांझी के पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में हुई है।

आपको बता दे की गिरफ्तार मिथलेश कुमार पुलिस की वर्दी में घूम कर धौस दिखा रहा था एक बीच कुछ लोगों को शेख हुआ टोपी और वर्दी पर तो उसे पकड़ लिया और थाने को हवाले कर दिया लिहाजा तत्काल इसकी सूचना जमुई पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने युवा को गिरफ्तार भी कर लिया है।

वही आपको बता दे कि इसके पास एक फर्जी पिस्तौल और कई दस्तावेज भी बरामद हुए गिरफ्तार मिथलेश ने बताया कि खैरा निवासी मनोज कुमार ने 2 लाख लेकर उसे फर्जी आईपीएस अधिकारी बनाया था उसी ने इस हथियार और फर्जी वर्दी दी थी।

वही 4 सितंबर को उसी ने आईपीएस की वर्दी जूता और पिस्तौल सहित और सामान भी दिया था शुक्रवार को मिथिलेश को मनोज सिंह ने अपने घर पर बुलाया था जहां से मिथिलेश वर्दी पहन कर सिकंदरा में घूम रहा था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article