NEWSPR डेस्क। बिहार के मुंगेर में बुधवार का दिन दो परिवारों के लिए मातम का दिन ले कर आया. इन परिवारों के दो लड़कों की गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक पूरब सराय ओपी क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी सोनू कुमार और आदित्य कुमार अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए मुंगेर किला अंदर बबुआ गंगा घाट में गया था. नहाने के क्रम में पांचों लड़के एक-दूसरे के साथ खेल रहे थे. इस क्रम में सोनू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसको उफनती नदी में डूबता देख उसका दोस्त आदित्य उसे बचाने गया लेकिन वो भी पानी में डूब लगा. दोनों लड़कों के डूबने से अन्य तीनों दोस्त घबरा गए और वहां से भाग खड़े हुए.
सोनू और आदित्य की चीख-पुकार सुन कर बबुआ घाट पर स्नान कर रहे अन्य लोगों ने भी दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो डूब चुके थे. ग्रामीणों ने स्थानीय थाना और युवकों के परिजनों को सूचना दी. नदी तट पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने गोताखोरों को बुला कर दोनों लड़कों की खोजबीन शुरू की. गोताखोरों ने दो घंटे की तलाशी के बाद उनके शव को गंगा नदी से बरामद किया. दोनों लड़कों की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस मृतकों के तीनों दोस्तों को तलाश कर रही है जो उनके साथ ही नदी में स्नान कर रहे थे, लेकिन उन्हें गहरे पानी में डूबता देख कर वहां से फरार हो गए थे. सदर एसडीओ खुशबू गुप्ता ने कहा कि पीड़ित दोनों परिवारों को सरकारी मुआवजा मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए अभी गंगा स्नान से बचें और अपने बच्चों को भी नदी में नहाने न जाने दें.