20 लाख रूपए रिश्वत लेते हुए ईडी अफसर गिरफ्तार,रंगे हाथ दबोचा

Patna Desk

NEWSPR DESK- ईडी ने अपने ही असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बता दे ईडी ने संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है .  ED और सीबीआई ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया संदीप सिंह के घर और दफ्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.  संदीप सिंह को 20 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक संदीप यादव को लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक ज्वेलर ने सीबीआई से ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। वह ईडी में दर्ज मामले में जौहरी के बेटे को राहत देने के एवज में एक जौहरी से रिश्वत ले रहे थे।सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि विवरण की पुष्टि करने के बाद, सीबीआई ने सिंह और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 61 (2) (ए) (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया.

Share This Article