केवल 20 मिनट में पहुंचेंगे PMCH से AIIMS, जल्द ही एक्स्प्रेसवे निर्माण को मिलेगी हरी झंडी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की बागडोर संभालने के बाद नीतीश सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया है। जिससे आवागमन आसान हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां बिहार के विकास को बयां करते हैं। इसके तहत एक्स्प्रेसवे के निर्माण को हरी झंडी देने के साथ ही राजधानी पटना को सड़क मार्ग से जोड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

शहर को आंतरिक और बाहरी दोनों तरीके से सड़क मार्ग से जोड़ने की कवयाद चल रही है. इसी प्रयास का नतीजा लोकनायक गंगा पथ है। इसके निर्माण से पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पाताल से पटना एम्स की दूरी 20 किलोमीटर है। हैवी ट्रैफिक ऐरिया से होकर गुजरना पड़ता है। फिलहाल इस दूरी को तय करने में 90 से 120 मिनट लग जाते हैं लेकिन गंगा पथ के आवागमन के लिए खुलने के बाद यह दूरी महज 20 मिनट में तय की जाएगी।

पटना का मरीन ड्राइव यानी लोकनायक गंगा पथ मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। पीएमसीएच से पटना एम्स जाने में अभी 2 घंटे का समय लग जाता है। लोकनायक गंगा पथ का उद्घाटन होते ही 20 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में तय की जा सकेगी। एम्स से दीघा एलिवेटेड रोड और गंगा पथ होते हुए सिर्फ 20 मिनट में मरीज पीएमसीएच पहुंच सकेंगे। दीघा से पीएमसीएच तक लोकनायक गंगा पथ का 8 किलोमीटर का लेन बनकर तैयार हो गया है, इसको शहर से भी कनेक्ट कर दिया गया है।

पटना शहर में प्रवेश करने के लिए 4 रास्ते बनाए गए हैं। अटल पथ के हिस्से भी इसमें जोड़ दिये गये हैं। दीघा सेतु से सीधे इन दोनों हाइवे पर आने वाला रास्ता भी तैयार है। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन का इंतजार है। गंगा पथ को सिर्फ अटल पथ से ही नहीं जोड़ा गया है, बल्कि इसके दीघा एलिवेटेड रोड से जुड़ जाने के कारण पीएमसीएच और पटना एम्स की दूरी भी सिमट गई है। पटना एम्स से पीएमसीएच पहुंचने के लिए फुलवारी शरीफ, अनीसाबाद होते हुए अशोक राजपथ आना होता है और उसके बाद पीएमसीएच पहुंचते हैं। इसमें करीब 1.30 से 2 घंटे लग जाते हैं।

Share This Article