पटनाः बिहार में फिर से आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया है। बता दें आपको कि बिहार में मानसून बेहद सक्रिय है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में भारी बारीश के साथ-साथ ठनका गिरने के आसार हैं। वहीं शनिवार को अब तक राज्य में वज्रपात से कुल 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं खहर है कि वज्रपात से 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जरूरत ना हो तो घरों से ना निकले। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने व्रजपात से हुई मौतों पर मुआवजे की घोषणा की है। वज्रपात से शनिवार को सहरसा, आरा, सारण, गया और बक्सर, सासाराम में जहां 20 लोगों की मौत हो गई है, वहीं ठनका की चपेट में आने से 10, सिवान में चार, भभुआ में तीन, बक्सर में चार, सासाराम में दो लोग घायल हो गए हैं।
सहरसा में दो की ठनका के चपेट में आने से 2 की मौत हो गई। वहीं रोहतास में 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है। भोजपुर जिले ठनका गिरने से 7 लोगों की मौत की सूचना है। सारण जिला में वज्रपात होने से 5 लोगों की मौत हो गई है। वही 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मधुबनी जिले में वज्रपात से 10 लोग जख्मी हो गए।