भागलपुर- ततारपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े 20 हजार रुपये की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया। घटना TNB कॉलेजिएट मैदान के पास हुई जहां बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग छोटेलाल मंडल को बदमाशों ने जमीन पर पटक दिया और उनके पैसे छीनकर फरार हो गए।छीना-झपटी के दौरान छोटेलाल मंडल घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच पैसे लेकर भाग रहे एक बदमाश की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बता दें कि TNB कॉलेजिएट मैदान में बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं। छोटेलाल मंडल भी राहत स्थल की ओर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया