भागलपूर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत आज इस साल के पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया , राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यक्रम शुरू होने से पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया जिसमें सामूहिक रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिलाधिकारी एवं भारी पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलन किया उसके बाद सभी बैंचों पर काम प्रारंभ हुई, डीएलएसए के सचिव उमेश प्रसाद ने बताया कि आज का यह राष्ट्रीय लोक अदालत इस वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत है ,उसके बाद 11 मई 14 सितंबर फिर 14 दिसंबर को यह आयोजित की जाएगी, वहीं उन्होंने बताया की इस बार भागलपुर सिविल कोर्ट में 19 बेंच नवगछिया में पांच बेंच और कहलगांव में एक बेंच कल 25 बेंच पर सुनवाई की जाएगी जिसमें 75000 केस के नोटिस जारी किए गए हैं 31000 बैंक के केस भी इसमें शामिल है वहीं उन्होंने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी के भी मामले की सुनवाई की जा रही है।
वहीं जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी तरह दो पक्षों में किसी तरह का मतभेद हो तो उसे बिना कैसे किया समाप्त कर लेना चाहिए इससे दोनों पक्ष के लोग मन से भी शांत रहेंगे और आर्थिक रूप से भी परेशान नहीं होंगे केस होने से दोनों पक्षों को काफी परेशानी होती है। इससे बचें।