NEWSPR DESK- लोक सभा चुनाव का आगाज हो चूका है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2024 के चुनाव में हैट्रिक की राह आसान बनाने के लिए भाजपा ने अबकी बार चार सौ पार सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक बिहार में पीएम मोदी दो बार चुनावी रैली कर चुके है।
ऐसे में संभव है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजग प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बिहार आने का अपना ही रिकॉर्ड इस चुनाव में तोड़ेंगे। पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले 16 अप्रैल वे राजग प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगने गया तो दूसरे चरण वाले क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पूर्णिया आ रहे हैं।
बता दे की मोदी की गया एवं पूर्णिया के गांधी मैदान में जनसभा प्रस्तावित है। वहीं बिहार में सात चरण में चुनाव होना है और हर चरण में प्रधानमंत्री की कम-से-कम तीन चुनावी सभा कराने की योजना बिहार भाजपा ने बनाई है। इस हिसाब से बिहार में कुल मिलाकर 21 जन सभा होने है।