15 जनवरी को कैमूर जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन शुरू कर दिया गया। कैमूर जिले में 15 जनवरी से लेकर 21 फरवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत जिले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा।
भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर कैमूर जिले के स्कूल कॉलेज महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक रैली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत लोगों को भूकंप को लेकर कई तरह की जानकारी दी जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि भूकंप आने की स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसको लेकर सरकार स्तर से कैमूर जिला प्रशासन को आदेश जारी किया गया है और बताया गया है कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिले में कार्यक्रम आयोजित किया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए।