मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य सरकार ने कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी। यह बैठक सुबह 10:30 बजे से राज्य सचिवालय में शुरू हुई और विभिन्न विभागों से जुड़े अहम निर्णय लिए गए।
👩💼 महिला कर्मियों को बड़ी राहत
बैठक में एक बड़ा फैसला महिला सरकारी सेवकों के लिए लिया गया, जिसके तहत अब उन्हें अपने कार्यस्थल के नजदीक पदस्थापन का विकल्प (ऑप्शन) उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम कार्य-जीवन संतुलन को बेहतर बनाने की दिशा में माना जा रहा है।
🏠 आदिवासी परिवारों को मिलेगा आवास निर्माण अनुदान
प्रधानमंत्री जनजातीय आवासीय योजना के तहत अब अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ₹2 लाख की सहायता राशि से मकान बनाने की सुविधा मिलेगी।
🏥 स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई और नियुक्ति
राजवंशी नगर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 36 नए पद सृजित किए गए हैं। वहीं, खगड़िया और लखीसराय में कार्यरत चार चिकित्सकों को कमी, लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें डॉ. आशीष कुमार, डॉ. मोहम्मद फिरदौस, डॉ. जागृति सोनम और डॉ. अनामिका कुमारी शामिल हैं।
🧑🔧 युवाओं के लिए 9 कौशल विकास केंद्र
युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु राज्य सरकार ने नौ नए स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने का फैसला किया है। इससे तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
💧 जल संसाधन विभाग को हरी झंडी
पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में गंगा चैनल निर्माण योजना को मंजूरी दी गई है, जिससे सिंचाई सुविधा में विस्तार होगा।
📜 अधिनियमों और नियमावलियों में बदलाव
- जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन अधिनियम में संशोधन करते हुए 2025 नियमावली को स्वीकृति दी गई है।
- बिहार अधीनस्थ खेल भर्ती नियमावली को भी मंजूरी मिल गई है।
- बिहार गव्य संपर्क भर्ती संशोधन नियमावली 2025 और समाजिक बाल विकास लिपिक संपर्क संशोधन 2025 को भी हरी झंडी मिली।
- साथ ही, नगर पालिका क्षेत्र विज्ञापन नियमावली में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है।
✈ वायुयान संगठन में भर्ती
कैबिनेट सचिवालय विभाग के अंतर्गत वायुयान संगठन में चार नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है, जिनमें बड़े विमान चालकों की नियुक्ति भी शामिल है।