24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, STF की सरकारी गाड़ी दानापुर से हुई थी चोरी, डायल 100 को दी गई जिम्मेदारी

Patna Desk

NEWSPR DESK- 24 घंटे बाद भी दानापुर से चोरी की गई STF की सुमो गोल्ड गाड़ी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है घटना के बाद दानापुर में पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों की गठन कर रात भर छापेमारी की गई इसके बावजूद भी एसटीएफ के सरकारी जारी का कोई अता पता नहीं चल पाया,

इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने गाड़ी को ढूंढते की जिम्मेदारी 100 डायल टीम को दी गई है जिम्मेदारी मिलते ही 100 डायल की टिम ने दानापुर के उन जगहों का मुआयना किया जहां गाड़ी चोरी हुई थी,

आप को बता दे कि चोरों के एक गिरोह ने दानापुर से आनंद बाजार से एसटीएफ के सरकारी सुमो गोल्ड गाड़ी उस वक्त चोरी कर ली जब एसटीएफ का एक सिपाही सुमो को घर के बाहर लगा रखा था घटना के बाद एसटीएफ का सिपाही दिनेश कुमार ने दानापुर थाने में सरकारी गाड़ी का चोरी होने का लिखित मामला दर्ज कराई थी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दानापुर के आसपास के इलाकों में छापेमारी की इसके बावजूद भी गाड़ी का कोई अता पता नहीं चल पाया,

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा बताया जा रहा है कि सरकारी गाड़ी सिमोकोड का नंबर br01pk/2130 गाड़ी का नंबर है वहीं दानापुर थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है उन्होंने बताया कि सरकारी गाड़ी चोरी से कुछ सुराग मिले हैं लेकिन जांच प्रभावित होने को लेकर फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही,

Share This Article