25-29 जून के बीच उत्तर बिहार में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार में 29 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना को लेकर संबंधित जिलाधिकारियों को भी सचेत किया गया है। वहीं आपदा प्रबंधन ने भी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सुरक्षा के कुछ कदम उठाए हैं।

24 जून से 29 जून तक बिहार में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 25-26 जून को उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी व किशनगंज जिले में भारी बारिश की संभावना जतायी है। वहीं 27-29 के बीच मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सहरसा व सीवान के कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। इस दौरान बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सुरक्षा के कुछ कदम उठाए हैं। विभाग ने संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए संबंधित जिलों के ​जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

चल सकती है पुरवा हवा 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान अवधि में 12 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है। इस दौरान सुबह में आर्द्रता 80-90 प्रतिशत और 55-70 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 28-32 व न्यूनतम तापमान 24-28 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

Share This Article