तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम रहते 26 करोड़ रुपए का हुआ था फर्जीवाड़ा!

Patna Desk

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार के टेंडरों में भ्रष्टाचार के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव खुद डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री थे, उस दौरान 26 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान उनके कार्यकाल में हुआ, लेकिन वे अब इस पर मौन साधे हुए हैं।

विजय सिन्हा ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में जितने भी एस्टीमेट और प्राकलन बनाए गए थे, उनकी जांच कराई गई थी। इस जांच में 26 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी उजागर हुई है। उन्होंने तेजस्वी से सवाल किया कि जब वे आरोप लगा रहे हैं तो इसके समर्थन में साक्ष्य भी प्रस्तुत करें।वहीं, लोजपा (रा) नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के उस बयान पर कि अगर बिहार के हक में केंद्र से भी अलग होना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे, इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि चिराग पासवान बिहार के सच्चे सपूत हैं। उन्होंने कहा कि हर बिहारी को अपने राज्य की प्रतिष्ठा को ऊँचा उठाने और ‘बिहारी’ शब्द से जुड़े नकारात्मक छवि को खत्म करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए।विजय सिन्हा ने राजद शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को उस अराजक राजनीति से मुक्ति की ज़रूरत है, जो कभी यहां हावी थी।इंडिया गठबंधन की बैठक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब बिहार में केवल वही व्यक्ति नेता बनेगा जो सच्चे मायनों में जनता की सेवा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को अब खलनायकों की नहीं, बल्कि जमीन से जुड़े और जनता का भरोसा जीतने वाले सच्चे नायकों की आवश्यकता है।

Share This Article