29 मई से नौ जून तक जिले के सभी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक आत्मा कैमूर के द्वारा सूचित किया गया है कि दिनांक 29 मई से 09 जून तक प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान 2023 अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण-सह-उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया जाना है। कार्यक्रम की विवरणी के अनुसार कुदरा प्रखंड में प्रशिक्षण की तिथि 29 मई एवं उपादान वितरण की तिथि 30 मई, चैनपुर प्रखंड अंतर्गत क्रमशः 30 मई एवं 31 मई, चांद प्रखंड अंतर्गत 31 मई एवं 01 जून, अधौरा प्रखंड अंतर्गत एक जून एवं दो जून, भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत 02 जून एवं 03 जून, रामपुर प्रखंड अंतर्गत 03 जून एवं 04 जून, भभुआ प्रखंड अंतर्गत 04 जून एवं 05 जून, मोहनिया प्रखंड अंतर्गत 05 जून एवं 06 जून, दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत 06 जून एवं 07 जून, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत 07 जून एवं 08 जून और नुआंव प्रखंड अंतर्गत 08 जून एवं 09 जून की तिथि निर्धारित है। उक्त प्रशिक्षण एवं उपादान वितरण कार्यक्रम में स्थानीय किसान भाग ले सकते हैं।